जेम्स पैटिनसन एक मैच के लिए सस्पेंड पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे |

जेम्स पैटिनसन एक मैच के लिए सस्पेंड पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे |

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को एक मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सस्पेंड कर दिया है। इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि वे पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिसबेन में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को भी शामिल करने की घोषणा नहीं की गई।

जेम्स पैटिनसन को लेवन दो की धारा 2.1.3 का दोषी माना गया। इसके अंतर्गत किसी खिलाड़ी को व्यक्तिगत तौर पर गाली देने पर सजा का प्रावधान है। पैटिनसन ने क्वीन्सलैंड के खिलाफ विक्टोरिया की तरफ से शेफील्ड शिल्ड के मैच में ऐसा किया था। उन पर मैदानी अम्पायर जॉन वॉर्ड और शॉन क्रैग ने चार्ज लगाए।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अपनी गलती मानी और कहा कि गर्म माहौल में यह सब हुआ और मैं मानता हूं कि मैंने गलती की है। मैंने उसी समय विपक्षी टीम और अम्पायरों से माफी माँगी। मैंने गलत किया है और इसके लिए मिली सजा को स्वीकार करता हूं। मैं एक टेस्ट मैच मिस करूँगा लेकिन स्टेंडर्ड सेट किये गए हैं और पूरी गलती मेरी ही है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने पैटिनसन के इस व्यवहार पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि इस गेंदबाज ने खुद और ग्रुप को नीचे गिरा दिया। हम अपने बर्ताव में ऊँचे मानक सेट करते हैं, पिछली रात हम दोनों ने बात भी की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह हम घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और वहां भी आगे से नेतृत्व करना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ पर भी अम्पायर के निर्णय पर असंतुष्टि जताने पर पच्चीस फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। न्यू साउथवेल्स के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए ऐसा हुआ। 

The post जेम्स पैटिनसन एक मैच के लिए सस्पेंड पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे | appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%a8-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%259a-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।