मयंक फिर भी पूरा नहीं कर पाए कप्तान विराट कोहली की ख्वाहिश ।

मयंक फिर भी पूरा नहीं कर पाए कप्तान विराट कोहली की ख्वाहिश ।

भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की 243 रनों की शानदार पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 493 रन बना लिए हैं। मयंक ने 330 गेंदों पर 28 चौ‌के और आठ छक्‍के लगाकर शानदार पारी खेली। हालांकि बेहतरीन बल्लेबाजी करके मयंक ने जिस तरह से दोहरा शतक पूरा किया था, उन्हें देखकर लग रहा था कि वह तिहरा शतक भी जड़ सकते हैं।

कप्तान विराट कोहली को भी उनसे तिहरे शतक की उम्मीद थी और उन्होंने ड्रेसिंग रूम से भारत के सलामी बल्लेबाज को डटकर खेलते हुए 300 रन बनाने के लिए भी कहा था। दरअसल जब मयंक अपने 150 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो ड्रेसिंग रूम से भारतीय कप्तान ने उन्हें क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी करने को कहा और 200 रन की मांग की, जिसे मयंक ने मेहदी हसन मिराज की गेंद पर छक्का लगाकर पूरा भी किया।

इसके बाद विराट ने इशारों ही इशारों में मयंक को 300 रन बनाने को कहा, लेकिन इस बार मयंक अपने कप्तान की मांग को पूरा नहीं कर पाए और 243 रन के स्कोर पर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर अबु जायेद को कैच थमा बैठे। पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट से करियर की शुरुआत करने वाले मयंक का यह दूसरा दोहरा टेस्ट शतक है। पिछले महीने ही उन्होंने विशाखापत्‍तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्‍ट मैच में 215 रन की पारी खेली थी। 

The post मयंक फिर भी पूरा नहीं कर पाए कप्तान विराट कोहली की ख्वाहिश । appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ae%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%95-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25ab%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।