सुप्रीम कोर्ट ने डीके शिवकुमार की जमानत खारिज करने की मांग पर की ईडी की खिंचाई |

सुप्रीम कोर्ट ने डीके शिवकुमार की जमानत खारिज करने की मांग पर की ईडी की खिंचाई |

कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत रद्द करने की प्रवर्तन निदेशालय की याचिका खारिज कर दी है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 अक्‍टूबर को दिल्‍ली हाईकोर्ट की ओर से शिवकुमार को जमानत देने के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। साथ ही कोर्ट ने साफ कर दिया कि शिवकुमार को कोई नोटिस जारी नहीं किया जा रहा है।

जस्टिस आरएफ नरीमन और एस. रविंद्र भट ने ईडी की ओर से पेश सॉलिसीटर जनरल के उस आग्रह को ठुकरा दिया, जिसमें उन्‍होंने डीके शिवकुमार को दूसरी याचिकाओं पर नोटिस जारी करने की मांग की थी। दिल्‍ली हाईकोर्ट ने 23 अक्‍टूबर को शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी थी।

इससे पहले निचली अदालत ने शिवकुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। ईडी का कहना था कि डीके शिवकुमार पर गंभीर आरोप हैं। एसे में उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए। गौरतलब है कि कि कर्नाटक के पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले डीके शिवकुमार पर हवाला के जरिये लेन-देने के आरोप हैं। 

The post सुप्रीम कोर्ट ने डीके शिवकुमार की जमानत खारिज करने की मांग पर की ईडी की खिंचाई | appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%b5/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।