राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह का आगाज

न्यूज़ रिपोर्ट करौली संवाददाता राजेंद्र प्रसाद

नवजात शिशु देखभाल की बताई जायेगी प्रक्रिया, एएनएम व आशाऐं करेंगी जागरूकता संदेशों का प्रचार-प्रसार, कंगारू मदर केयर माताओं को जायेगी सिखाई

             करौली। राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन जिलेभर में 15 से 21 नवम्बर तक किया जायेगा, जिसमें चिकित्सा संस्थानों शिशु स्वास्थ्य देखभाल संबंधित संदेशों को एवं एएनएम व आशाओं के द्वारा अपने क्षेत्रों में माताओं के समूहों के साथ जागरूकता बैठकों का आयोजन किया जायेगा। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि नवजात शिशुओं की देखभाल एवं इससे संबंधित हाथ धोने की प्रक्रिया, स्तनपान नीति का प्रचार-प्रसार, कंगारू मदर केयर, नाल की स्वच्छता हेतू देखभाल एवं नवजातों में खतरे के संकेतों की पहचान संदेशों को प्रसारित एवं प्रदर्शन एएनएम व आशाओं द्वारा किया जायेगा। उन्होनें बताया कि जिले के सभी ओपीडी व आईपीडी वाले चिकित्सा संस्थानों पर शिशु स्वास्थ्य देखभाल की जानकारी परक संदेशों को प्रदशित किया जायेगा, एसएनसीयू से डिस्चार्ज किये गये शिशुओं, जन्म के समय कम वजन वाले शिशुओं एवं घर पर जन्म लेने वाले शिशुओं गृहभेंट संबंधित एएनएम द्वारा की जाकर शिशुओं में जन्मजात विकारों का स्क्रीनिंग कर पता लगाया जायेगा। 

जांच स्टाल लगाकर की मधुमेह की स्क्रीनिंग, दिया परामर्श

करौली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम अन्तर्गत विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में चिकित्सा संस्थानों पर मधुमेह स्क्रीनिंग कर उचित परामर्श प्रदान किया गया। सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि मधुमेह नियमित जीवन शैली के अभाव में होने वाली बीमारी है, मधुमेह की चपेट से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरन्तर प्रयासरत् है। जिसके लिए जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल सहित चिकित्सा संस्थानों पर स्क्रीनिंग एवं परामर्श स्टालों का आयोजन किया गया है। उन्होनें बताया कि आमजन को मधुमेह रोग से बचाव  एवं उपचार के लिए अपनायी जाने वाले जीवन शैली के बारे में ंजानकारी के साथ हृदय रोग, डायबिटिज एवं हाईपरटेंशन की जांच एवं स्क्रीनिंग कराई

The post राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह का आगाज appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%81-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%96/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%2581-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2596

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।