जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना की बड़ी कार्रवाई, पांच संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार |

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना की बड़ी कार्रवाई, पांच संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार |

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके से सुरक्षाबलों और पुलिस की टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने शनिवार को सोपोर इलाके से पांच संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ हो रही है। सीजफायर की आड़ में आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वह घाटी में बड़ी घटना को अंजाम दे सकें।

सुरक्षाबलों को खुफिया तंत्र से जानकारी मिली कि सोपोर में लश्कर के पांच संदिग्ध छिपे हुए हैं। इसके बार जम्मू-कश्मीर और सुरक्षाबलों की एक विशेष टीम को उन्हें पकड़ने के लिए भेगा गया। शनिवार को चलाए गए ऑपरेशन में सभी पांच संदग्धों को जिंदा पकड़ लिया गया है। इनमें से दो ग्राउंड वर्कर हैं और यह आतंकियों के लिए गाइड का काम किया करते थे। सुरक्षाबलों को उम्मीद है कि सभी संदिग्ध पूछताछ में बड़े खुलासे कर सकते हैं।

शनिवार को गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से पहले भी सोपोर में लोगों को धमकाने और भयभीत करने के मामले में पुलिस ने चाल आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी। ये सभी खतरनाक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम किया करते थे।

The post जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना की बड़ी कार्रवाई, पांच संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार | appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।