मलारना डूंगर बनी पंचायत समिति

18 नई पंचायतों के गठन को भी मिली मंजूरी

सवाई माधोपुर 16 नवम्बर। पंचायत पुनर्गठन के लिए बनाई गई मंत्रिमंडलीय उपसमिति से सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 18 नई ग्राम पंचायतों के गठन के साथ ही मंलारना डूंगर को पंचायत समिति दर्जा मिलने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

विधायक सूत्रों के अनुसार उपसमिति ने विधायक दानिष अबरार की सिफारिष पर मलारना डूंगर को पंचायत समिति बनाने व 18 नई ग्राम पंचायतों के गठन की मंजूरी दे दी है।

विधायक अबरार द्वारा चुनावी वादे को निभाने पर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विधायक का आभार जताया है।

जानकारी के अनुसार मलारना डूंगर को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने के लिए क्षेत्र के लोग करीब 20 वर्ष से मांग करते आ रहे थे। क्षेत्र के लोगों की इस मांग पर विधायक दानिष अबरार ने विधानसभा चुनाव में मलारना डूंगर को पंचायत समिति बनाने का वादा किया था। इसके अलावा पंचायतों का परिसीमन कार्य शुरू होने के साथ ही कई गांवों को नई ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग विधायक से की गई थी। नई पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के सृजन के लिए सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों से बाहर होने के कारण विधानसभा क्षेत्र की जनता की मलारना डूंगर को पंचायत बनाने व संबंधित गांवों को ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग खटाई में पड़ती दिखाई दे रही थी। इस समस्या को देखते हुए अबरार ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की अध्यक्षता में गठित पंचायत पुनर्गठन उपसमिति से सिफारिष की थी।

अबरार की सिफारिष पर मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने अपनी रिपोर्ट में चांदनोली, भारजा नदी, कुंडली नदी, दोनाईचा, पीलवा नदी, श्यामोली, अनियाला, डिडवाडा, फलसावटा, बडागांव कहार, एबरा, सिनोली, हिम्मतपुरा, दोंदरी, बंधा, पचीपल्या, गोगोर व दोबडा को ग्राम पंचायत व मलारना डूंगर को नई पंचायत समिति की सूची में शामिल करते हुए मंजूरी दे दी है।

मलारना डूंगर को पंचायत समिति व 18 गांवों को ग्राम पंचायत बनाए जाने की सूचना मिलने पर क्षेत्र के लोगों में खुषी की लहर दौड गई। मलारना डूंगर में कस्बेवासियों ने स्टेषन रोड पर आतिषबाजी की। इस दौरान जिला परिषद सदस्य मोती लाल बैरवा सहित कई कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुषी जताई। इसी प्रकार ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बाबू लाल बनोटा, शहर ब्लॉक अध्यक्ष अली मोहम्मद, इरषाद डायरेक्टर, कौसर अली, अजरूदीन सरपंच, साबूदीन सरपंच, आषाराम बैंदाडा सहित कई कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी व आतिषबाजी की एवं विधायक का आभार जताया।

The post मलारना डूंगर बनी पंचायत समिति appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%a1%e0%a5%82%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a4-%e0%a4%b8/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25b8

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।