सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राउंड अप ।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राउंड अप ।

खिताब की प्रबल दावेदार मुंबई का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांच मैचों से चला आ रहा विजय रथ शुक्रवार को मेघालय ने रोक दिया। मेघालय ने मुंबई को छह विकेट से हराया जो उसकी दूसरी जीत है। वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान को छह विकेट पर 157 रन के स्कोर पर रोकने दिया।

जय बिष्टा ने 44, आदित्य तारे ने 27, सूर्यकुमार यादव 28 और सिद्धेश लाड ने 22 रन बनाए। इसके बाद मेघालय ने रवि भामीदिपति (नाबाद 61) और संजय यादव (55 रन) के अर्द्धशतकों से चार गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। यह मुंबई की टूर्नामेंट के छह मैचों में पहली हार है। भारतीय ओपनर शिखर धवन (6 गेंद, 9 रन) एक बार फिर फ्लाप रहे लेकिन नीतिश राणा (42 गेंद, 66 रन) और हिम्मत सिंह (22 गेंद, 51* रन) की अर्द्धशतकीय पारियों की मदद से दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में झारखंड को नौ रन से पराजित किया।

शुभम खजूरिया (78) की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी और अब्दुल समाद (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की अटूट साझेदारी से जम्मू एंड कश्मीर (जेएंडके) ने नगालैंड को आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी और कुल तीसरी जीत दर्ज की। गेंदबाजों के संयमित प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश ने लो स्कोरिंग मैच में मणिपुर को 44 गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। चैतन्य बिश्नोई (42*) और हर्षल पटेल (39) की पारियों से हरियाणा ने मिजोरम को 62 गेंद शेष रहते सात विकेट से धो डाला। हिमाचल प्रदेश को महाराष्ट्र के हाथों आठ विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

The post सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राउंड अप । appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%af%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%95-%e0%a4%85%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%ab%e0%a5%80-%e0%a4%b0/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a6-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2589%25e0%25a4%25ab%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b0

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।