रविचंद्रन अश्विन ने लगाया ऐसा शॉट ऋषभ पंत का बन रहा मजाक ।

भारतीय क्रिकेट टीम के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन लय में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। यूं कहा जाए कि वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के संकटमोचक गेंदबाज हैं तो गलत नहीं होगा। यहां तक कि बल्ले से भी रविचंद्रन अश्विन कमाल दिखाते रहे हैं।

यहां तक कि बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट के पहले दिन भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम के अहम विकेट हासिल किए। हालांकि अश्विन सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं और दिलचस्प बात ये है कि ऐसा उनकी गेंदबाजी नहीं, बल्कि बल्लेबाजी के चलते हुआ है। 

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के आफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंदौर टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद एक ​वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। शायद कम ही लोगों को पता होगा कि अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में चार शतक हैं। इस पोस्ट के नीचे कैप्शन लिखा है कि नहीं, आपको अपना फोन जांचने की जरूरत नहीं है, ये अश्विन ही हैं जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे हैं।

जैसे ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो पोस्ट किया गया, लोग अश्विन की बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने की क्षमता से हैरान रह गए। एक प्रशंसक ने तो 33 साल के अश्विन को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से भी बेहतर बल्लेबाज बता दिया।

The post रविचंद्रन अश्विन ने लगाया ऐसा शॉट ऋषभ पंत का बन रहा मजाक । appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a8-%e0%a4%85%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%af/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।