स्टीव स्मिथ की बिग बैश लीग में वापसी |

स्टीव स्मिथ की बिग बैश लीग में वापसी |

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्हें सिडनी सिक्सर्स की टीम में शामिल किया गया है। 5 साल के बाद वो पहली बार बिग बैश लीग में हिस्सा लेंगे। स्मिथ इससे पहले भी सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उस वक्त टीम टीम ने बीबीएल के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। आखिरी बार उन्होंने 2014 में बीबीएल में हिस्सा लिया था।

हालांकि स्मिथ पूरे सीजन उपलब्ध नहीं रहेंगे। जनवरी के मध्य में ऑस्ट्रेलिया को भारत का दौरा करना है, इसलिए वो कुछ मैचों में ही हिस्सा ले पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ आखिरी मैच 19 जनवरी को है और सिडनी सिक्सर्स को उसके बाद 23 और 25 जनवरी को मैच खेलने हैं। स्मिथ ने इस बारे में कहा कि वो एक बार से टीम से जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस टीम के साथ काफी सारी यादें जुड़ी हुई हैं। मैं एक बार फिर से टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।

गौरतलब है कि बिग बैश लीग के इस सीजन की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी और पहला मैच ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के बीच खेला जाएगा। सिडनी सिक्सर्स का पहला मैच 18 दिसंबर को है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा जनवरी में शुरु होगा और पहला मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा। 

The post स्टीव स्मिथ की बिग बैश लीग में वापसी | appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a5-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%97-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%b6-%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%97/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a5-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25b6-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2597

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।