कृष्णा बाई मोक्ष महिला आश्रम में कार्य कर रहे मजदूर की छत से गिरने से मौत 

शव के साथ धरने पर बैठे ग्रामीण व परिजन

चार लाख का मुआवजा दिए जाने पर अंतिम संस्कार को राजी हुए परिजन

श्री महावीरजी कस्बा स्थित कृष्णाबाई मुमुक्षु महिला श्रम में शनिवार को मंदिर परिसर में कार्य करते समय एक मजदूर छत से गिर गया था।जिसने जयपुर उपचार के दौरान रविवार प्रातःकाल दम तोड़ दिया।जयपुर से पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर ग्रामीण श्रीमहावीरजी आ गए।जहां कृष्णाबाई आश्रम के मुख्य गेट के सामने परिजन शव को रखकर धरना पर बैठ गए।करीब सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मृतक के परिजनों सहित मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे।मौके पर हिण्डौन उपखंड अधिकारी सुरेश यादव उपाधीक्षक श्योराज मीणा भी पहुंचे जिन्होंने मृतक के परिजनों एंव ग्रामीणों से समझाइश की।पर मृतक के परिजन मुआवजा दिलाए जाने की मांग पर अंडे रहे।गांव के मुख्य लोगों और प्रशासन व मंदिर ट्रस्ट के बीच चली लंबी वार्ता के बाद मंदिर ट्रस्ट की ओर से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने पर परिजन मान गए।देर सांय शव को परिजन अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

मृतक के परिजन देवी सिंह ने बताया कि रूपे जाटव उम्र 58 वर्ष कृष्णा बाई मुमुक्षु महिला आश्रम परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी का कार्य करता था।जिसका शनिवार को अचानक छत से गिर जाने से घायल हो गया।जिसे मंदिर ट्रस्ट कर्मी वह परिजन उपचार के लिए जयपुर ले गए।जहां रविवार प्रातः काल उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को लेकर परिजन श्री महावीरजी पहुंचे।जहां परिजनों ने कृष्णा बाई आश्रम के मुख्य गेट के सामने शव को रखकर धरने पर बैठ गए।और मंदिर ट्रस्ट की ओर से मिले मुआवजा पर शव का अंतिम संस्कार के लिए परिजन राजी हुए

इस दौरान हिण्डौन उपखंड अधिकारी सुरेश यादव, पुलिस उपाधीक्षक श्यौराजमल मीणा, सहित थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा,मय जाप्ते के मौजूद रहे।एंव राजेश डायरेक्टर,मंदिर ट्रस्ट के बाबुसिंह गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि राजपाल बंशीवाल दर्शन सिंह,खेमसिंह,

हरचरण पटेल हरिओम शरण डीसी पमडी दिलीप पमडी,हरिओम, विजेंद्र पटैल सहित मृतक के परिजन वार्ता में शामिल रहे।

फोटो कैप्शन 01 पटोंदा श्रीमहावीरजी में शव को रखकर धरना पर बैठे ग्रामीण

The post appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/18032-2/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=18032-2

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।