संसद का शीतकालीन सत्र 18 से शुरू, पेश होगा डॉक्‍टरों पर हमले में 10 साल सजा वाला बिल |

संसद का शीतकालीन सत्र 18 से शुरू, पेश होगा डॉक्‍टरों पर हमले में 10 साल सजा वाला बिल |

स्वास्थ्य मंत्रालय संसद के शीतकालीन सत्र में उस विधेयक को पेश किए जाने पर जोर देगा, जिसमें ड्यूटी के दौरान डॉक्‍टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने पर 10 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू हो रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य सेवा कर्मी और नैदानिक ​​प्रतिष्ठान (संपत्ति का नुकसान और हिंसा पर प्रतिबंध) विधेयक, 2019 को लेकर अंतर-मंत्रालयी विमर्श में शामिल अन्य सभी मंत्रालयों से कहा है कि वे जल्द से जल्द अपनी टिप्पणी भेजें ताकि मसौदा कानून को अंतिम रूप दिया जा सके और अगले सप्ताह मंत्रिमंडल के समक्ष रखा गया।

मसौदा कानून में चिकित्सकों और अन्य स्‍वास्थ्य पेशेवरों को चोट पहुंचाने के अपराध में तीन से दस साल तक के कारावास का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा 10 लाख रुपये तक जुर्माने का भी प्रस्ताव किया गया है। इसके साथ ही हिंसा या स्वास्थ्य इकाइयों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को छह महीने से पांच साल तक की कैद और 50,000 रुपये से पांच लाख रुपये तक जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।

The post संसद का शीतकालीन सत्र 18 से शुरू, पेश होगा डॉक्‍टरों पर हमले में 10 साल सजा वाला बिल | appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-18-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b6/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25a6-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0-18-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b6

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।