किशोर जागृति दिवस मनाया |

किशोर जागृति दिवस मनाया

सवाई माधोपुर 21 सितम्बर। स्थानीय आचार्य नानेश शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय कुश्तला में शनिवार को किशोर जागृति दिवस 22 सितम्बर के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक रविन्द्र कुमार जैन तथा अध्यक्षता प्राचार्य ने की।

कार्यक्रम प्रभारी छोटूलाल सैनी ने बताया कि वर्तमान समय में किशोरों को जागृत करना आवश्यक है क्योंकि किशोरों की मानसिकता भारतीय संस्कृति के अनुरूप न होकर पाश्चात्य संस्कृति की ओर है उनको भारतीय संस्कृति की ओर लाना अनिवार्य है। महाविद्यालय प्रभारी श्रीमति निधि जैन ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में किशोर अपने मार्ग से विचलित हो जाते है उनको जागरूक कर उचित परामर्श देकर राह दिखाना आवश्यक है।

व्याख्याता सुनिल कुमार जैन व मंगलेश शर्मा ने बताया कि हमारा राष्ट्र विश्व में सर्वाधिक किशोरों का राष्ट्र है। राष्ट्र की उन्नति में किशोरों की जागरूकता महत्वपूर्ण है। प्रकृति संरक्षण, वैश्विक ताप संतुलन राष्ट्रीय आपदाओं के नियंत्रण तथा प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को बताकर निराकरण हेतु जागरूक किया। अन्य सभी व्याख्याताओं ने भी अपने-अपने विचारों की अभिव्यक्ति की।

छात्राध्यापिका अंजलि शर्मा, मनीषा बैरवा ने मतदान विषय पर, अनिता मीना और पिंकी महावर ने रोजगार के अवसरो की समानता विषय पर, अर्शी शेख,तरणदीप कौर, हेमा शर्मा और अक्षिमा अवस्थी ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर तथा शिवानी शर्मा, अंतिमा राजावत और चेतना गौत्तम आदि ने वृद्धो की सेवा व सम्मान विषय पर, मोना यादव, सज्जन मीना ने बालको एवं गर्भस्थ महिलाओं के टीकाकरण विषय पर, पूजा मीना और मोनिका मीना ने मोबाइल और इन्टरनेट के सदुपयोग विषय पर, श्वेता कुमारी व सुलेखा नागर ने बालको के पालन पोषण स्वास्थ्य और शिक्षा विषय पर, मीना प्रजापत और ईनू वर्मा ने महिलाओं के सांविधिक अधिकारों शोषण-उत्पीड़न से सम्बन्धित विषय पर अपने-अपने विचार रखें। मंच का संचालन छात्राध्यापिका शिवानी शर्मा एवं श्वेता कुमारी ने किया।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8b%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a5%83%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%2583%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।